Latest news :

मुन्नवर राणा के प्यार पर लोगों में गुस्सा : तो एक काम कीजिए, आप भी तालिबान चले जाईए

शायर मुनव्‍वर राना मौजूदा सरकार का विरोध में कुछ इस कदर आमादा हैं कि उनका तालिबान प्रेम बार- बाआर उमड़ कर निकल रहा है। वो तालिबान के पक्ष में बार-बार विवादित बयान दे रहे हैं। जिससे उनके प्रशंसक भी भड़क गए हैं। गुरुवार को उन्‍होंने फिर नया विवाद खड़ा कर दिया जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया। मुनव्‍वर राना ने महर्षि वाल्‍मीकि की तुलना तालिबान से कर डाली। यही नहीं, एक टीवी चैनल में बातचीत के दौरान वह हिंदू धर्म पर सवाल खड़े करते दिखे। इसके बाद दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा शुक्‍ला सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुनव्‍वर राना आप भी एक काम कीजिए। आप भी तालिबान ही चले जाइए। आपके लिए सबसे महफूज जगह तालिबान है।’

तालिबान पर चर्चा के दौरान मुनव्‍वर राना ने कहा, ‘तालिबान आतंकी हैं पर उतने ही आतंकी हैं जितने रामायण लिखने वाले वाल्‍मीकी।’ उनसे पूछा गया था कि तालिबानी आतंकी हैं या नहीं? बेहद ‘सड़कछाप’ भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए मुनव्‍वर राना बोले, ‘अगर वाल्‍मीकी रामायण ‘लिख देता है’ तो वह देवता ‘हो जाता है’, उससे पहले वह डाकू होता है। इसको क्‍या कीजिएगा। आदमी का किरदार, उसका कैरेक्‍टर बदलता रहता है। ‘

जब टीवी चैनल के एंकर ने इस पर आपत्ति जताई कि कम से कम भगवान वाल्‍मीकि के साथ वह तालिबान की तुलना न करें तो मुनव्‍वर राना बोले, ‘आपके मजहब (हिंदू धर्म) में तो किसी को भी भगवान कह दिया जाता है। लेकिन, वो एक लेखक थे। ये ठीक है कि उन्‍होंने एक बड़ा काम किया। उन्‍होंने रामायण लिखी। हालांकि, यहां मुकाबला करने की बात नहीं है।’

उधर मुनव्‍वर के बयान से लोगों को काफी ठेस पहुंची है। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा शुक्‍ला सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुनव्‍वर राना आप भी एक काम कीजिए। आप भी तालिबान ही चले जाइए। आपके लिए सबसे महफूज जगह तालिबान है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *