Latest news :

महान स्पिनर शेन वार्न को दुनियाँ भर की श्रद्धांजली

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के अचानक निधन से खेल जगत सदमे में है। उनका यूं दुनिया से चला जाना हर क्रिकेट फैन के लिए बड़ा झटका है। जिंदगी को अपने अंदाज में जीने वाले वॉर्न की दुनिया फैन थी, लेकिन जब भी उनसे किसी एक बल्लेबाज का नाम लेने को कहा जाता था तो वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर  की तारीफ करना नहीं भूलते थे। वह कहते थे कि सचिन जैसे न कोई था और न कोई होगा।

 वॉर्न ने दम तोड़ रही स्पिन गेंदबाजी को दुनियाँ में एकबार फिर लोकप्रिय बना दिया था। वह सर्वकालीन सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार थे लेकिन उनकी निजी जिंदगी विवादों से भरी रही। जितने किस्से उनके खेल के मैदान से हैं, उससे कहीं अधिक वह विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे। खासकर, महिलाओं में उनकी दिलचस्पी के किस्से मीडिया में खूब छाए रहे। ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियन पत्रकार पॉल बैरी ने तो  इस महान क्रिकेटर की रंगमिजाजी और बिंदास लाइफ पर पूरी किताब ही लिख डाली थी। यही नहीं, उनका दावा था कि वॉर्न ने 1000 महिलाओं के साथ संबंध बनाए। इसके अलावा उनका नाम सट्टेबाज के साथ डील में जुड़ा था। हालांकि वॉर्न अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं थे, जो इसमें पकड़े गए थे। साल 1994 में श्रीलंका टूर के दौरान वॉर्न और मार्क वॉ पर एक भारतीय सट्टेबाज के साथ सांठगांठ करने और पिच के विवरण एवं मौसम की स्थिति का खुलासा करने का आरोप लगाया गया था। वो 2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले हुए ड्रग टेस्ट में पॉजिटिवव पाए गए थे। जिसके कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। आज पूरी दुनियाँ के खेलप्रेमी वार्न को श्रद्धांजली दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *