पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई की तृतीय पुण्यतिथि पर “मेरी यात्रा अटल यात्रा” नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र को समर्पित था। उन्होने कहा कि आज अटल जी के सिद्धांतों की तरह मूल्यों कि राजनीति होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक के मार्गदर्शन व सौजन्य से आयोजित एकल नाटक “मेरी यात्रा अटल यात्रा” का लेखन व निर्देशन चंद्रभूषण सिंह बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर व डायरेक्टर ने किया। जो पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन पर आधारित नाटक ” प्रचारक” का लेखन व मंचन कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत रत्न डॉक्टर अब्दुल कलाम की बायोग्राफी का नाट्य रूपान्तरण और मंचन भी किया है। चंद्रभूषण बॉलीवुड की चार फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम कर चुके हैं । अटल जी के जीवन पर आधारित नाटक उनकी जीवन यात्रा पर आधारित है जिसमें उनकी प्रथम कविता से लेकर आखिरी कविता और कई अन्य कविताओं को जोड़ते हुए उनके जीवन को दर्शाने का प्रयास किया गया है। नाटक में अटल जी के किरदार को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 2015 बैच के स्नातक श्री विपिन कुमार ने जीवंत किया । इस नाटक का पहले देश में 6 स्थानों पर मंचन हो चुका है। अटल जी के पसंदीदा शहर ग्वालियर और राजधानी दिल्ली में भी इसका मंचन हो चुका है। नाटक के मुख्य कलाकार विपिन कुमार का लखनऊ में यह छठा शो है। चंद्रभूषण सिंह का लेखन व निर्देशन परिकल्पना सरहनीय है । नाटक दर्शकों पर अपना प्रभाव छोडने में सफल रहा। इस नाटक में मेकअप धर्मेंद्र का था जबकि प्रकाश व्यवस्था अंकित सती ने की थी।