देश की राजधानी दिल्ली में दलित बच्ची से कथित रेप प्रकरण पर सियासत तेज हो गई है। बीते भीम आर्मी के नेता ने मौके पर जाकर पीड़ितों से मुलाक़ात की कोशिश की जिसके बाद लगातार नेताओं का मौके पर जाना और स्थानीय स्तर पर उनका विरोध जारी है। सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ितों से मुलाक़ात की। जानकारी के मुताबिक कथित रूप से श्मशान में रेप के बाद बच्ची की हत्या कर शव जलाने के मामले में आज सुबह राहुल गांधी ने पीड़िता के माता पिता से मुलाक़ात की। जबकि मौके पर धारणा दे रहे लोगों ने विरोध जताया। बाद में राहुल गांधी ने अपनी मुलाक़ात का फोटो भी जारी किया। जिसकी भाजपा ने आलोचना की। दूसरी ओर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जिस वक़्त मंच पर परिवार से अरविंद केजरीवाल मिल रहे थे, उसी वक्त मंच का एक हिस्सा गिर गया. इससे वहां कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार से चर्चा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो बच्ची के साथ अन्याय हुआ है वह बेहद दु:खद है. बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।