Tuesday, January 28, 2025
Homeस्पोर्ट्सटी- 20 विश्व कप जीतकर क्रिकेट का सुनहरे दौर में पहुंचा इंग्लैण्ड

टी- 20 विश्व कप जीतकर क्रिकेट का सुनहरे दौर में पहुंचा इंग्लैण्ड

राजनीतिक रूप से अपने सुनहरे दौर को तलाश रहा इंग्लैंड क्रिकेट के सुनहरे दौर में पहुँच गया है! जोस बटलर की कप्तानी में टीम ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया!  इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाक को 5 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया. टीम के लिए सैम कर्रन और आदिल रशीद ने खतरनाक गेंदबाजी की! इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया है! इससे पहले उसने 2010 में फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इसके बाद टीम साल 2016 में भी फाइनल में पहुंची. लेकिन तब उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था!

पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. स्टोक्स की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. मोईन अली ने 19 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments