भारतीय क्रिकेट को चेहरा देने वाले महान खिलाड़ी लाला अमरनाथ को आज याद करने का दिन है। लाला ने सिर्फ भारत के लिए पहला शतक जड़ा था बल्कि उन्होने सर्वकालीन महान क्रिकेटर बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन को आउट भी किया था। आज यानि 11सिंतबर के दिन 1911 लाला अमरनाथ का जन्म हुआ था।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में लाला ने साल 1933 में बॉम्बे जिमखाना में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी, जो किसी भी भारतीय द्वारा पहली टेस्ट सेंचुरी थी. अमरनाथ आजाद भारत के पहले टेस्ट कप्तान भी थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 1952-53 में खेली गई पहली आधिकारिक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी. भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी.
लाला अमरनाथ ने अपने करियर में कुल 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 878 रन बनाए. उनके नाम कुल 1 शतक और 4 अर्धशतक है. इसके अलावा 186 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 41 की औसत से 10426 रन बनाए हैं. उन्होंने 31 शतक और 39 अर्धशतक जड़ा है। लाला अमरनाथ बेहद ही सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते थे, वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट करने का कारनामा किया है. 1947 में अमरनाथ ने ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान ब्रैडमैन को हिटविकेट किया था. अमरनाथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 45 विकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 463 विकेट दर्ज है।