येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह ऐलान किया। युदियुरप्पा ने ही बसवराज बोम्मई का नाम बीजेपी आलाकमान के सामने रखा था. बसवराज बोम्मई को केएस ईश्वरप्पा और बाकी विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है। बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा कर चुके हैं।
जनता दल से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले बसवराज बोम्मई सादर लिंगायत समुदाय से आते हैं। बोम्मई को येदियुरप्पा का बेहद करीबी माना जाता है। येदियुरप्पा बोम्मई को भाजपा लाये थे। वह सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। 28 जनवरी 1960 को जन्में बसवराज बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा कर चुके हैं। बसवराज बोम्मई ने साल 2008 में भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा था. बीजेपी में आने के बाद से उनका करियर तेजी से आगे बढ़ा. वह पहले राज्य सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल के साथ की थी। गौरतलब है कि येडियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के दिन सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. येडियुरप्पा (78) ने 26 जुलाई को राजभवन में गहलोत को इस्तीफा सौंपा था. उन्होंने बताया था कि उनका त्याग पत्र स्वीकार कर लिया गया है और उन्होंने ‘स्वेच्छा से’ इस्तीफा दिया है. दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार बनवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले येडियुरप्पा ने चार बार राज्य का नेतृत्व किया. येदियुरप्पा ने चार अलग-अलग कार्यकालों के जरिए कुल 1,901 दिनों के लिए पद संभाला।