Saturday, November 9, 2024
Homeविशेषमेरठ में लगा दुनियाँ भर के साहित्यकारों का मेला, बही गंगा- जमुनी...

मेरठ में लगा दुनियाँ भर के साहित्यकारों का मेला, बही गंगा- जमुनी रस धारा

  • क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी का पांचवा अंतरराष्ट्रीय लिटरेचर फेस्टिवल आनलाइन आयोजित

साहित्य, कला व संस्कृति को समर्पित ‘क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी’  – मेरठ द्धारा आयोजित तीन दिवसीय पंचम मेरठ  लिटरेचर फेस्टिवल में समस्त  भारत, नेपाल , भूटान , बांग्लादेश , कनाडा , रूस , अमरीका, ईथोपिया, तंजानिया, आबूधाबी, ओमान, बैंकॉक, आस्ट्रेलिया व बेल्जियम के साहित्यकारो ने अन्य सभी भाषाओं के साहित्य के साथ साथ हिंदी साहित्य को विभिन्न देशों की सीमाओं के बंधन से परे जाकर उसे बुलंद करने का संकल्प लिया।

24  दिसंबर को  उद्घाटन सत्र में कवयित्री सुषमा सवेरा की सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस तीन दिवसीय  अंतरराष्ट्रीय मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व सामाजिक विभूति डा सुबोध गर्ग  तो मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डा अशोक मैत्रेय रहे ,

वरिष्ठ साहित्यकार डा सुधाकर आशावादी की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रशासन डा विवेक कुमार,  नेपाल से गणेश प्रसाद लाठ , राधेश्याम लेकाली , उत्तराखंड से डा. श्रीगोपाल नारसन रहे ।

मुख्य आयोजक डॉ विजय पंडित ने बताया  कि यह आयोजन “वसुधैव कुटुंबकम्” और राष्ट्रीय विचारधारा  की भावना के तहत गंगा-जमुनी तहज़ीब को विश्व पटल पर लाने का एक प्रयास है। 

मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल का लक्ष्य एक दुसरे लेखन से रूबरू कराना , साहित्यिक अनुवाद , प्रकाशन , विचारों के आदान प्रदान , परस्पर सहयोग की भावना , पठन  पाठन व् साहित्य के दायरे का विस्तार के साथ दिलों से दिलों को जोड़नें के लिए एक सशक्त साहित्यिक सेतु का निर्माण करना है।

आयोजन के दूसरे सत्र में लघुकथा वाचन सत्र रहा जिसमें आमंत्रित अतिथि नन्दिनी रस्तोगी ‘नेहा’ मेरठ, राजेन्द्र पुरोहित, जोधपुर, रवि श्रीवास्तव, पटना, विभा रश्मी, गुडगाँव, रजनीश दीक्षित, ओमान, सन्ध्या गोयल सुगम्या, गाजियाबाद, अलका वर्मा, पटना, डॉ मीना कुमारी परिहार,’मान्या’, पटना, अनिता रश्मी, राँची , रानी सुमिता पटना से शामिल रहे, लघुकथा सत्र संचालन विभारानी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

आज का तृतीय सत्र कविता को समर्पित रहा जिसमें युवाओं, नवांकुर व वरिष्ठ कलमकारों की सहभागिता रही , प्रतिभा बिलगी ‘प्रीति’, कर्नाटक , श्री प्रदीप देवीशरण भट्ट हैदराबाद, संतोष बंसल दिल्ली , श्री महेश कुमार शर्मन पंजाब, पारू तिमिल्सिना काठमांडू नेपाल ,  श्री संजय कुमार शर्मा मेरठ,सुषमा सवेरा मेरठ, मुक्ता शर्मा मेरठ, डा शिल्पी बक्शी शुक्ला लखनऊ, कुंवर वीरसिंह मार्तंड कोलकाता, श्री मनीष शुक्ला लखनऊ , रमा निगम भोपाल, पूनम पंडित जैसी ख्यातिप्राप्त विभूतियों ने काव्यपाठ किया । अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन सत्र का संचालन युवा कवि नितीश कुमार राजपूत द्वारा किया गया ।

फेस्टिवल

के द्वितीय दिवस में प्रथम सत्र मे साक्षात्कार सत्र आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  डा महावीर अग्रवाल पूर्व कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और वर्तमान में प्रति कुलपति पंतजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड रहे, सत्र संचालन श्रीगोपाल नारसन द्वारा किया गया ।

आयोजन के दूसरे सत्र साहित्य की हाईकु विधा को समर्पित रहा जिसका संचालन आभा खरे द्वारा किया गया और जगदीश व्योम, नौएडा, पवन जैन, लखनऊ, राजेन्द्र पुरोहित, जोधपुर , मधु गोयल, लखनऊ , मीनू खरे, लखनऊ , अलंकार आच्छा, चेन्नई, सुरंगमा यादव, लखनऊ , पीयूष चतुर्वेदी, मुम्बई, चेतना भाटी, इन्दौर, शेख शहजाद उस्मानी, शिवपुरी की सहभागिता रही ।

तृतीय सत्र पर्यावरण विमर्श रहा जिसका संचालन संजय कश्यप द्वारा किया गया जोकि सेंटर फॉर वाटर पीस के निदेशक है और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गैल इंडिया) के भी निदेशक हैं । पर्यावरणविद् श्री पिनाकी दासगुप्ता आईआईटी  दिल्ली के पर्यावरण शोधकर्ता हैं। डॉ रोशन आरा श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय में महिला सम्बन्धी विषयों की प्रोफेसर हैं। श्री सजल श्रीवास्तव जल विषयों व शहरीकरण के परामर्शदाता व शोधकर्ता हैं। श्रीमती इनोचा कांगबम भारत के नार्थ ईस्ट राज्य मणिपुर से आती हैं। आप जिला परिषद की सदस्य व इंटीग्रेटेड रूरल वेलफेयर एसोशिएशन की सचिव हैं । श्रीमती मीनाक्षी अरोडा भारत सरकार के ज्ञान आयोग द्वारा गठित इंडिया वाटर पोर्टल सदस्य सहित सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अपने विचार रखें । आज के चतुर्थ सत्र आलीमी मुशायरा सत्र रहा जिसका का संचालन जनाब शाहिद मिर्जा शाहिद ने किया और मुख्य अतिथि डा के.के.बेदिल रहे  ।

फेस्टिवल के तृतीय दिवस में प्रथम सत्र मे पुस्तक परिचर्चा सत्र आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रूडकी, उत्तराखंड से वरिष्ठ साहित्यकार व राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य डा योगेन्द्रनाथ शर्मा ‘अरूण’ रहे, इस अवसर पर डा योगेन्द्रनाथ शर्मा ‘अरूण’ ने कहा कि साहित्य किसी भी भाषा में लिखा जाए वह देश दुनिया को आपस में जोडना सिखाता है । प्रथम सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन द्वारा किया गया ।  मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय में सहायक निदेशक डा रघुवीर शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में देश विदेश में विख्यात आध्यात्मिक गुरु व लेखक आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक रचना समाज के लिए एक संदेश लिए होनी चाहिए। जापान से लेखिका रमा शर्मा ने कहा कि भविष्य में वह जापान में इंडो जापान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन क्रांतिधरा साहित्य अकादमी के साथ मिलकर आयोजित करेंगी। मेरठ के जानेमाने समाजसेवी प्रशांत कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन से मेरठ परिक्षेत्र की देश विदेश में एक नई  पहचान बन रही है ।

आयोजन के समापन सत्र में मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल की आयोजक पूनम पंडित ने सबसे पहले टेन न्यूज चैनल का विशेष आभार जताया जिन्होंने तीनों दिन देश दुनियां में सजीव प्रसारण किया साथ ही आयोजन समिति के सभी सदस्यों व सभी सहयोगियों को आभार व्यक्त किया । एबीपी सी वोटर सर्वे में रैली को लेकर 78 फीसदी लोग ने कहा कि कि रोक लगनी चाहिए तो वहीं 22 फीसदी लोगों ने कहा कि रैलियों पर रोक नहीं लगनी चाहिए। बता दें कि पंजाब में 21 फीसदी वोटर ऐसे हैं, जिनको पता नहीं अभी कहां जाना है। वहीं, चुनावी गणितज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि ऐसे वोटर जिधर माहौल होता है, उधर रुख करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments