Saturday, November 23, 2024
Homeरंगमंचमुनाल उत्तरांचल- पूर्वांचल कला उत्सव में बिखरे कला के सतरंग

मुनाल उत्तरांचल- पूर्वांचल कला उत्सव में बिखरे कला के सतरंग

लखनऊ एक्सपो में आयोजित मुनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव के तहत आज की संध्या सुप्रसिद्ध पत्रकार श्यामाचरण काला जी को समर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता ठाकुर तारा सिंह बिष्ट व डॉक्टर विकास श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया। मेला संयोजक मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने दोनों का स्वागत आभार करते हुए प्रसिद्ध पत्रकार स्वर्गीय श्यामाचरण काला जी के साथ के क्षणों को याद किया। उन्होने कहा कि काला जी ने पत्रकारिता के विशिष्ट मानदंड स्थापित किए। पत्रकारिता के उस दौर में पत्रकारों का विशेष सम्मान था। आज भी पत्रकारीय मूल्यों को सम्मानित करने कि जरूरत है।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रांड एंबेसडर वर्ल्ड रिकॉर्डस्ट अंकिता बाजपेई ने गणेश वंदना के साथ किया। कार्यक्रम में शिव स्तुति भरतनाट्यम शैली में सिद्धि टंडन द्वारा बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत की गई। अंकिता बाजपेई के संयोजन व निर्देशन में शिव शक्ति शैक्षिक व सांस्कृतिक कला समिति के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मेरा ढोलना पर यशस्वी पोरवाल, बावन गज का दामन तेजस्वी पोरवाल, बिरहा नृत्य कथक पर आधारित अभिसी भारद्वाज ने प्रस्तुति दी।  राधा कैसे न जले पर दिव्यांशी, अंखियों के झरोखे से अंकिता सिंह, साकी समिति सबीना फातिमा वारसी, मैया यशोदा अहाना, राजस्थान का घूमर आकांक्षा, कहां सो जा पलक वर्मा व अक्षिता सिंह हर्ष ग्रुप डी एच डी एकेडमी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

फिल्मी भूल भुलैया के संगीत पर असद सिंह, चाहिए रीमिक्स सॉन्ग पर सोनिया रैदास व राकेश शुक्ला द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल के बाल कलाकारों ने आपकी आंखों में वह मुझे रात दिन अनुग्रह अग्निहोत्री, बावन गज का हरियाणवी  शिवांगी सिंह द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन दिविषा बोरा ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के समाजसेवी अनुपम भंडारी श्री अतुल मालकोटी सुखदेव थपलियाल आदि ने अपने विचार रखते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

मेला संयोजक जोया सिद्धकी ने बताया 18 नवंबर को अवध के सुप्रसिद्ध कलाकार डॉक्टर अनिल त्रिपाठी लोक गायिका यशभारती ऋचा जोशी श्रृंगारिका कुकरेती के साथ हास्य कलाकार राजेंद्र विश्वकर्मा का कार्यक्रम होगा मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व पूर्व कुलपति भातखंडे संगीत संस्थान डॉक्टर पूर्णिमा पांडे जी मेले के सभी स्टालों पर अपार भीड़ आ रही है बच्चों के झूले व विभिन्न सामग्रियों के स्टाल लगे हुए हैं।

गजल संध्या का आयोजन

चतुर्थ दिवस पर लखनऊ एक्सपो में मुनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला दिवस पर सांस्कृतिक संध्या गजल गायक इकबाल सिद्दीकी जी  की स्मृति में समर्पित की गई कार्यक्रम मैं भारतीय और पाश्चात्य संगीत का समावेश रहा। मुख्य अतिथि डॉ हरीश अग्रवाल, प्रबंधक निर्माण हॉस्पिटल व समाजसेवी श्री कुलदीप रावत, पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश समाजवादी द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।  मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने मुख्य अतिथि का  आभार व्यक्त किया। इकबाल सिद्दीकी साहब को याद करते हुए वक्ताओं ने  तमाम यादों को मंच पर साझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बांसुरी वादन के माध्यम से अविरल मिश्रा ने ‘मधुर धुन श्याम तेरी बांसुरी पुकारे राधा नाम’ से किया। गायक यश भारती, ऋचा जोशी ने हम तो हैं परदेस में देश में निकला होगा चांद ,आज जाने की जिद ना करो ,यह दौलत भी ले लो शोहरत भी ले लो ,जैसी मधुर गजल सुनाई। टैलेंट हंट की प्रतिभागी हर्षिता चतुर्वेदी ने छाप तिलक, नदिया किनारे शाम हुई, सुना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अग्रिम मिश्रा ने भी अपनी सुंदर आवाज में भजन राम राम का नाम है सुनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments