भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देश के अंपायर्स के लिए एक नई A+ कैटगरी बनाई है। इस कैटेगरी में देश के टॉप 10 अंपायर्स को शामिल किया गया है। इसमें आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन के अलावा चार अंतरराष्ट्रीय अंपायर भी शामिल हैं। A+ वर्ग में नितिन मेनन, अनिल चौधरी, मदनगोपाल जयरमन, वीरेंद्र कुमार शर्मा, के एन अनंतपद्माभानन, रोहन पंडित, निखिल पटवर्धन, सदाशिव अय्यर, उल्हास गांधी और नवदीप सिंह सिद्धू को जगह मिली है।
ग्रुप A में 20 अंपायर, B ग्रुप में 60, C ग्रुप में 46 और D ग्रुप में 11 अंपायर्स को शामिल किया गया है। ग्रुप D में उन अंपायरों को रखा जाता है, जिनकी उम्र 60 से 65 साल के बीच हो। पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर के. हरिहरन, सुधीर असनानी और अमीष साहेबा ने BCCI अंपायरर्स सब कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर सभी अंपायरों की सूची तैयार की थी। A+ और A कैटेगरी के अंपायर्स को फर्स्ट क्लास मैच के लिये डेली 40 हजार रुपये, वहीं B और C कैटेगरी में डेली 30 हजार रुपये दिए जाते हैं।