“तुमने हमें पूज पूज कर पत्थर कर डाला ; वे जो हम पर जुमले कसते हैं हमें ज़िंदा तो समझते हैं ” पिता हरिवंश राय बच्चन की ये पंक्तियाँ साझा करते हुए महानायक अभिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर दार्शनिक अंदाज में अपने भाव प्रकट किए। जीवन के 80वें पादान पर कदम रखने जा रहे बिग बी उत्साह और जोश से लबरेज नजर आए। उन्होने ट्विटर पर लिखा कि
जब साठा (60 ) तब पाठा
जब अस्सी (80) तब लस्सी !!!
मुहावरे को समझना भी एक समझ है !!
यानि बॉलीवुड के शहंशाह ने बता दिया कि जीवन में असली मिठाएस तो अब महसूस हो रही है। 79 वर्ष के हो चुके अमिताभ बच्चन आज भी युवाओं की तरह सक्रिय होकर फिल्म और टीवी के लिए काम कर रहे हैं। उनका शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ आज भी लोकप्रियता के मामले में नंबर वन है। जबकि ब्रह्मास्त्र जैसी कई फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बी के जन्मदिन पर बॉलीवुड से लेकर उनके प्रशंसक लगातार बधाई दे रहे है।
कभी अपनी आवाज के कारण रेडियों पर रिजेक्ट होने वाले बच्चन की आवाज की आज पूरी दुनियाँ दीवानी है। एक समय था जब अभिताभ बच्चन को वालीवुड में फिल्म में काम के लिए देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की चिट्ठी लिखवानी पड़ी थी। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब वो लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे और बड़े से बड़े फ़िल्मकार की फिल्म को रिजेक्ट करने की क्षमता में पहुँच गए। एक समय था जब गांधी परिवार से उनके बेहद करीबी रिश्ते थे लेकिन राजीव गांधी की हत्या के बाद वो गांधी परिवार से दूर हो गए। वो आज भी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में शुमार हैं।
बिग बी का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। अमिताभ प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं। इन्होंने लोकप्रियता 1970 के दशक के दौरान प्राप्त की और धीरे-धीरे भारतीय सिनेमा के इतिहास में इनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। अमिताभ ने अपने करियर में पद्म विभूषण, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।