Friday, November 22, 2024
Homeसाहित्यनेपाल-भारत साहित्य महोत्सव को यादगार बनाने पहुंचे जाने-माने साहित्यकार

नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव को यादगार बनाने पहुंचे जाने-माने साहित्यकार

  • तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत साहित्य महोत्सव का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य आपसी समरसता बढाना

नेपाल-काठमांडु:काठमांडू नेपाल में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत साहित्य महोत्सव के आयोजक डा विजय पंडित ने बताया कि द्वितीय नेपाल भारत साहित्य महोत्सव,काठमांडू , नेपाल के पशुपति भवन में आयोजित किया जा रहा है।

पिछली बार की तरह ही इस बार भी यह आयोजन तीन दिवसीय रहेगा लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय कोविड प्रोटोकॉल,कोरोना की चौथी लहर की आहट से  से सहभागिता सिमित रखी गई है। क्रांतिधरा साहित्य अकादमी, मेरठ,उत्तर प्रदेश,भारत द्वारा नेपाल पर्यटन बोर्ड के सहयोग से काठमांडू नेपाल में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत साहित्य महोत्सव 29, 30 अप्रैल और 01 मई को आयोजित किया जा रहा है जिसमें समस्त भारत व नेपाल से साहित्यिक,सामाजिक व पत्रकारिता जगत की विभूतियों को आमंत्रित किया गया है।

दोनों देशों के लेखक,कवि व साहित्यिक विभूतियां एक बार फिर दोनों देशों के मध्य परस्पर सहयोग,मैत्री,प्रेम,भाईचारे के साथ साहित्यिक सेतु को और मजबूत करते हुए साहित्यिक क्षेत्र में नया इतिहास रचेंगे।आयोजन का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के गुमनाम व नवोदित साहित्यिक प्रतिभाओं को वरिष्ठ साहित्यकारों के सानिध्य में एक अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है।आयोजन में पुस्तक प्रदर्शनी,साहित्यिक व सामाजिक परिचर्चाएं,पुस्तक विमोचन,पुस्तक समीक्षा, साक्षात्कार,लघुकथा, हाईकु, कवि सम्मेलन, मुशायरा व सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments