Sunday, September 8, 2024
Homeशिक्षाशिक्षक दिवस : मुस्काराए यूपी ने किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस : मुस्काराए यूपी ने किया शिक्षकों का सम्मान

समाज को अपने ज्ञान से रोशन वाले शिक्षक यूँ तो प्रत्येक दिवस वन्दनीय हैं| लेकिन पांच सितम्बर हमारे लिए विशेष है क्योंकि इसी दिन हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिन हुआ था जिसके कारण प्रत्येक वर्ष इस दिन हम शिक्षक दिवस मनाकर गुरूजनों का सम्मान करते हैं| सम्मान की इसी श्रंखला में मुस्काराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन ने शिक्षकों का सम्मान किया| फाउंडेशन के मुस्कराए कानपुर और मुस्कराए लखनऊ चैप्टर ने ज्ञान की अलख जगा रहे शिक्षकों को सम्मानपत्र देकर उनके योगदान को याद किया|

फाउंडेशन की ओर से हायर एजूकेशन के क्षेत्र में योगदान के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षक और फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर सिधान्शु राय को सम्मानित किया गया| देश में मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता के नंबर वन संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रोफ़ेसर राम जी लाल जांगिड को सम्मान देकर उनके योगदान को नमन किया गया| उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान सम्पादक डॉक्टर अमिता दूबे को मुस्काराए लखनऊ चैप्टर ने सम्मान पत्र प्रदान किया| इसके साथ ही शिक्षक श्रीमति रीना नंदी को सम्मान दिया गया|

मुस्काराए कानपुर की ओर से जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रोफ़ेसर विकास मिश्र और प्रोफ़ेसर शालिनी मोहन को मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया| माध्यमिक अध्यापन के क्षेत्र में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राकेश राम त्रिपाठी और डीपीएस स्कूल, कानपुर की सुश्री शिवांगी द्वेवेदी के अलावा बेसिक एजुकेशन के क्षेत्र में डॉक्टर कामायनी शर्मा, श्रीमति हेमन संत और सुश्री रूचि को सम्मानित किया गया| सम्मान पत्र मुस्काराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर सिधान्शु राय, अध्यक्ष वंदना सिंह, महासचिव डॉक्टर कामायनी शर्मा, मुस्कराए कानपुर के समन्वयक डॉक्टर वैभव सचान और मुस्काराए लखनऊ के संयोजक मनीष शुक्ल की ओर से दिए गए|  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments