त्रासद स्थितियों से उपजा सहज हास्य
दिव्य मासिक नाट्य श्रंखला की तीसरी प्रस्तुति लखनऊ। त्रासद स्थितियों में कैसे सहज हास्य उत्पन्न होता है, इसकी एक बानगी दिव्य मासिक नाट्य श्रंखला की तीसरी प्रस्तुति ‘क्रिटिकल बट स्टेबल’ के तौर पर सवेरा फाउंडेशन के कलाकारों ने वाल्मीकि रंगशाला गोमतीनगर लखनऊ में प्रस्तुत किया। जान पियरे मार्टिनेज के लिखे इस नाटक का भारतीयकरण और…

