भारत- पाक बँटवारे की कहानी : 14 साल की उम्र में घर छोड़ने पर मजबूर हुईं, 90 की उम्र में उसी घर में फूलों से स्वागत
14 साल की लड़की जिसकी ज़िंदगी उसका घर, उसकी गली और उसका स्कूल था। एक दिन अचानक उसको ये सब छोडकर हजारों मील दूर जाकर बसना पड़ा। वो सब कुछ भूल गई लेकिन अपने घर और स्कूल की यादों को कभी नहीं भुला पाईं। अब वो लड़की अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुकी…

