डा.चारू के काव्य संग्रह ‘नहर किनारे’ का संगीतमय विमोचन
लखनऊ। विचारों और आम जीवन की घटनाओं से उपजी खरे की कविताओं के संग्रह ‘नहर किनारे’ का विमोचन संगीतमय प्रस्तुतियों के बीच हुआ। विमोचन आज शाम एमबी क्लब के बाल रूम में अतिथियों के तौर पर किरण कौशिक, डा.सुनीता सक्सेना और विभूति कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर अतिथि वक्ताओं ने कहा कि विज्ञान…
