टोक्यो ओलंपिक : मैरी कॉम की निराशाजनक विदाई के बाद लवलीना ने भारत का पदक किया पक्का
मैरी कॉम की अपने करियर के आखिरी ओलंपिक में निराशाजनक विदाई हुई। हालांकि इस निराशा को उनकी ही जूनियर बाक्सर लवलीना बोरगोहेन ने आशा से भर दिया है। उनको जीत के साथ यह सुनिश्चित कर दिया है कि भारत को टोकयो ओलंपिक में दूसरा पदक भी मिलेगा। लवलीना बोरगोहेन मैरी कॉम और विजेंदर सिंह के…

