मुनाल उत्तरांचल- पूर्वांचल कला उत्सव में बिखरे कला के सतरंग
लखनऊ एक्सपो में आयोजित मुनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव के तहत आज की संध्या सुप्रसिद्ध पत्रकार श्यामाचरण काला जी को समर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता ठाकुर तारा सिंह बिष्ट व डॉक्टर विकास श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया। मेला संयोजक मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने दोनों…

