वरिष्ठ साहित्यकार आर्यावर्ती सरोज को काव्य चंद्रिका सम्मान
लखनऊ | त्रिवेणी नगर में अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार आर्यावर्ती सरोज “आर्या” को “काव्य चंद्रिका, सारस्वत सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस काव्य गोष्ठी के अध्यक्ष -आदरणीय सत्येन्द्र तिवारी, मुख्य अतिथि -आदरणीय रमाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि – प्रवीण पाण्डेय जी रहे, एवं संचालन – विशिष्ट ग़ज़लकार…

