नेक्स्ट जनरेशन गश्ती पोत बढ़ाएगी स्वदेशी जहाज की निर्माण क्षमता
अगली पीढ़ी के चौथे अपतटीय गश्ती पोत यार्ड (3040) के निर्माण कार्य का शुभारंभ कोलकाता : अगली पीढ़ी के चौथे (पूर्व-जीआरएसई) अपतटीय गश्ती पोत (एनजीओपीवी) यार्ड 3040 के निर्माण कार्य शुभारंभ समारोह का आयोजन 24 अप्रैल, 2025 को कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) में किया गया। युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण नियंत्रक…

