मेजबान जिले ने जीती प्रथम यूपी सेंट्रल जोन की ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी
प्रशांत कुमार
स्पोर्ट्स एडिटर
लखनऊ। मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने प्रथम यूपी सेंट्रल जोन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में सर्वाधिक 20 स्वर्ण पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। चैंपियनशिप में बरेली की टीम उपविजेता रही और सीतापुर को तीसरा स्थान मिला।
उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वाण्डो संघ द्वारा आयोजित चौक स्टेडियम के लाल जी टंडन बहुउद्देशीय हाल में संपन्न चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और 20 स्वर्ण, 10 रजत व 35 कांस्य पदक सहित कुल 65 पदक अपने नाम किए। चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही बरेली ने 15 स्वर्ण, नौ रजत व 20 कांस्य सहित 44 पदक जीते। सीतापुर की टीम 13 स्वर्ण, तीन रजत व 15 कांस्य सहित कुल 31 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में तैनात अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो कोच दीपक पंत और उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के सचिव चंद्र कुमार शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। अंत में आयोजन सचिव सुभाष मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ की संयुक्त सचिव सुश्री रंजीत कौर, वरिष्ठ ताइक्वाण्डो कोच राजू भारती व अन्य मौजूद थे।