मुंबई : मुंबइया फिल्मों के सुपर स्टार सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे हमला करने वाले व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है| घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का कहना है कि इस मामले में तेजी से काम किया जा रहा हैं और आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि आप लोगों ने हमसे सैफ अली खान पर हमले के बारे में पूछा था, लेकिन आपने बिना पूरी जानकारी के ही अलग-अलग कहानियां चला दीं। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। यह भी देख रहे हैं कि आरोपी कहीं फरार हो गया है या नहीं,वह चोरी के इरादे से आया था या कुछ और बात थी। उन्होंने आगे कहा, “हमारे प्रयास हमेशा यही होते हैं कि चाहे वह देवेन्द्र फड़णवीस हों या मैं, राज्य के हर हिस्से में कानून व्यवस्था की स्थिति सही बनी रहे।” गौरतलब है कि सैफ के घर की महिला स्टाफ ने अनजाने व्यक्ति को देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर सैफ अली खान मौके पर पहुंचे, जहां उस व्यक्ति से उनकी हाथापाई हुई। इस दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। चाकू का एक हिस्सा सैफ की रीढ़ के पास भी फंस गया था। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई। अब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं। उधर मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए हैं, और सैफ के स्टाफ से भी पूछताछ की है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 40-50 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें ज्यादातर सैफ के परिचित बताए जा रहे हैं।