Sunday, September 8, 2024
Homeयात्रामुलाकात : मस्क- फालू से लेकर नोबेल विजेता पीटर एग्रे हुए मोदी...

मुलाकात : मस्क- फालू से लेकर नोबेल विजेता पीटर एग्रे हुए मोदी के दीवाने

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी यात्रा के पहले दिन दुनियां भर की नामचीन हस्तियों से मुलाक़ात की जिसमें ट्विटर के सह-संस्थापक एलोन मस्क समेत भारतीय अमेरिकी गायिका ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्गुनी शाह से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के न्यूयार्क में प्रमुख अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक श्री नील डेग्रासे  टायसन से भेंट की। इसके साथ ही साथ ही एलोन मस्क से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने विभिन्न सेक्टरों में प्रौद्योगिकी को सुलभ और किफायती बनाने के प्रयासों के लिए श्री मस्क की सराहना की। प्रधानमंत्री ने श्री मस्क को भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तथा तेजी से विस्तारित होते वाणिज्यिक अंतरिक्ष सेक्टर में निवेश के अवसरों की खोज के लिए आमंत्रित किया। दूसरी ओर पीएम ने फालू शाह के गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ के लिए उनकी सराहना की, जो स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल मोटे अनाज/मिलेट्स के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। साथ ही, प्रधानमंत्री ने अपने संगीत के माध्यम से भारत और अमेरिका के लोगों को एक साथ लाने के लिए उनकी सराहना की।

पीएम ने यहाँ पर न्यूयॉर्क में अमेरिका के स्वास्थ्य क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञों के एक समूह के साथ मुलाकात की। इसमें टेक्सास के नेशनल स्कूल ऑफ ट्रापिकल मेडिसिन के संस्थापक डीन डॉ. पीटर होटेज, टेक्सास में स्थित विरो वैक्स के सीईओ डॉ. सुनील ए डेविड, जनरल कैटेलिस्ट के परामर्शदाता डॉ. स्टीफन क्लास्को, पेंसिल्वेनिया युनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में हेल्थकेयर मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ. लॉवटन आर बन्र्स, वेरिली लाइफ साईंसेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विवियन एस ली और नोबेल पुरस्कार विजेता और जौन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ तथा जौन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन में चिकित्सक और मोलेक्यूलर बायोलॉजिस्ट एवं डॉ. पीटर एग्रे शामिल रहे| प्रधानमंत्री ने विशेषज्ञों ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकीयों के उपयोग, समेकित चिकित्सा पर अधिक फोकस तथा स्वास्थ्य देखभाल की बेहतर तैयारी सहित स्वास्थ्य के कार्य क्षेत्र  से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments