Sunday, September 8, 2024
Homeखेती- किसानीपीएम मोदी और ग्रेमी विजेता फालू के गीत अबंडेंस इन मिलेट्स की...

पीएम मोदी और ग्रेमी विजेता फालू के गीत अबंडेंस इन मिलेट्स की धूम

मोटे अनाज के फायदे पर बना गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ रिलीज होते ही दुनियां भर में छा गया है| यह गीत दुनिया में भुखमरी को कम करने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है| मोटे आनाज की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह ने यह विशेष गीत लिखा है। सबसे बड़ी बात ये सामने आ रही है कि इस गीत को लिखने में पीएम मोदी ने भी दोनों का सहयोग किया है। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा है कि “उत्कृष्ट प्रयास @FaluMusic! श्री अन्न या मोटे अनाजों में स्वास्थ्य और आरोग्यता की प्रचुरता है। इस गीत के माध्यम से, रचनात्मकता का खाद्य सुरक्षा और भुखमरी समाप्त करने के एक महत्वपूर्ण विषय के साथ सम्मिश्रण हुआ है।”  गौरतलब है ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ गीत को फाल्गुनी और गौरव शाह ने मिलकर गाया है। 16 जून को इस गीत को रिलीज किया गया था। रिलीज होने से पहले ही फाल्गुनी (फालू) ने बताया था कि पीएम मोदी ने इस गीत को लिखने में उनकी और उनके पति की मदद की है। उधर फालू ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘अबंडेंस इन मिलेट्स यूएन में पीएम नरेंद्र के उस प्रस्ताव से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने की मांग की। मैं उनके साथ सहयोग करने, बाजरा को बढ़ावा देने के लिए एक गीत लिखने, किसानों को इसे उगाने में मदद करने और दुनिया की भूख को खत्म करने में मदद करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments