बीते दिन मानहानि केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी को सेशंस कोर्ट से दो साल की सजा होने के बाद कांग्रेस समेत विपक्ष हमलावर है| सभी दल भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं| उधर मोदी सरनेम को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर पिछड़ों के अपमान का आरोप लगाया है| सत्ता और विपक्ष दोनों आमने सामने हैं| मोदी सर के अपमान पर राहुल गाँधी को हुई सजा के बाद सत्ता और विपक्ष के बीच लड़ाई अब पिछड़ों का अपमान का मुद्दा बनती नजर आ रही है|
‘जांच एजेंसियों के दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए 14 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में 5 अप्रैल को सुनवाई होगी. विपक्षी पार्टियों की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामला चीफ जस्टिस के सामने रखा. उन्होंने कहा, “हम किसी लंबित मामले में दखल की मांग नहीं कर रहे, लेकिन गिरफ्तारी और बेल पर कोर्ट दिशानिर्देश तय करे.” सिंघवी ने ये भी कहा कि विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. बिहार में राहुल गांधी के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किया गया| इस आरजेडी के साथ सत्ताधारी जेडीयू शामिल नहीं हुई|