Latest news :

मीडिया चौपाल 2022 : 500 मीडियाकर्मियों को संचार का पाठ पढाएंगे तीन दिग्गज कुलपति

मीडिया चौपाल 2022 में देश भर से आने वाले मीडियाकर्मियों को पत्रकारिता का पाठ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के तीन कुलपति पढ़ाएंगे! 02 से 04 दिसम्बर 2022 तक एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ में आयोजित ‘मीडिया चौपाल’ लगभग 500 संचारकर्मी, संचारविदों को इन वरिष्ठ गुरुओं का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा! और भारत की स्वतंत्रता के अमृतकाल में संचार की भूमिका को अत्यधिक अर्थपूर्ण बनाने के लिए बुद्धिजीवी मंथन करेंगे।

चौपाल के पहले दिन, 02 दिसंबर (शुक्रवार) को ‘अमृतकाल में संचार-शिक्षा : भारतीय दृष्टि’ विषय पर ‘अकादमिक चौपाल’ होगा। इसमें हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ; कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा ; माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश का सान्निध्य और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ‘मीडिया चौपाल’ का आरम्भ 21वीं सदी के दूसरे दशक में तब हुआ, जब मीडिया में स्पष्ट बिखराव दिखायी देने लगा था और मीडिया हाउस का एकाधिकार सा उत्पन्न हो गया था। इसी समय के दौरान नव-संचार माध्यम जनतांत्रिक भाव से जनाकांक्षाओं की पूर्ति करने का कार्य करने में जुट गये थे। इस संक्रांति काल ने अकादमिक जगत में मीडिया की शिक्षा और अनुसंधान को भी प्रभावित किया। ऐसे में अकादमिक जनसंचार अनुसंधान में भारतीय दृष्टि का समन्वय करना गंभीर रूप से चिंतनीय विषय था। ‘मीडिया चौपाल’ में तब से लेकर आज तक भारतोन्मुखी नव-नवीन विषयों पर विमर्श हो रहा है। इस वर्ष पत्रकारिता से जुड़े कुलपतियों की सहभागिता और सान्निध्य जनसंचार में नये विमर्श और नये मुद्दों को गति प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *