लखनऊ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की दक्षिण इकाई के द्वारा गुरू वंदन श्रृंखला के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग से सेवानिवृत्त डा प्रेम सुमन शर्मा का सम्मान किया गया। ईकाई अध्यक्ष प्रोफेसर नीतू शर्मा की अध्यक्षता मे अपने गुरू के सम्मान मे पुष्पो की वर्षा , वृक्ष और मिष्ठान भेट करके गुरू का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर सभी ने विश्वविद्यालय के शिक्षण के समय के अपने अनुभवो को साझा किया । श्री सुरसरी तरंग मिश्र कोषाध्यक्ष , डॉ० कुमुद पांडे उपाध्यक्ष पूनम सिंह महामंत्री ,डॉ० प्रिया सिंह मंत्री , डा धीरेन्द्र कौशल उपाध्यक्ष, ज्योति किरन रतन मीडिया प्रभारी, सदस्यो मधुलिका चौधरी प्रिया , संगीता पाल , जाह्नवी अवस्थी ,दीपशिखा राय स्नेहा सिंह ,कुसुम लता,अंजली मिश्रा । ने अपनी उपस्थित से कार्यक्रम को सार्थक बनाया।