लखनऊ | साहित्य आराधन के तत्वावधान में अलका प्रमोद की बाल साहित्य की तीन कृतियों -बाल कहानी संग्रह, ’चाँद पर क्रिकेट’ तथा ‘महँगी पड़ी शरारत’ एवं बाल कविता संग्रह ‘चहकता बचपन’ का लोकार्पण संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार श्री कृष्णेश्वर डींगर की जयंती पर उनकी स्मृति को समर्पित था।
कार्यक्रम का संयोजन संस्था की अध्यक्ष डा अमिता दुबे द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इतिहासविद श्री रवि भट्ट ,
विशिष्ट अतिथि- डा रश्मि श्रीवास्तव वरिष्ठ साहित्यकार, सुश्री स्नेहलता, वरिष्ठ साहित्यकार, सुश्री नीलम राकेश , वरिष्ठ साहित्यकार थीं । आभार ज्ञापन प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अमिता सिन्हा, अनुपम सिन्हा, सर्वेश्वर डींगर, डा आलोक दीक्षित, प्रेम शुक्ला,डा राम बहादुर मिश्र, चारू पंत इन्दु सारस्वत , निरुपमा महरोत्रा , उषा अवस्थी ,रत्न कौल,पूनम श्रीवास्तव, डा अर्चना प्रकाश, नागेंद्र सिंह,रामा जैन,इला सिंह, ज्योत्सना सिंह,बी बी पांडेय,सत्य सिंह, अलका अस्थाना, कुमकुम शर्मा , विनय श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।