Latest news :

आईपीएल का किंग… चेन्नई सुपर किंग, माही का फिर चला जादू

आईपीएल का किंग कौन है, ये बात 2023 के फ़ाइनल मुकाबले में ग्रेट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने एकबार फिर साबित कर दिया| आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। इस दौरान धोनी के फैंस को डर था कि इस आखिरी मैच के बाद वो अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। हालांकि, धोनी ने अपने फैंस की मायूसी को खुशी में बदल दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चल रहे फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का विशाल टारगेट सेट किया था। इनिंग ब्रेक के दौरान ऐसा लगा कि धोनी की टीम के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन इसके बाद बारिश ने एंट्री मारी और समीकरण बिल्कुल बदल गया। बारिश के कारण लंबे समय तक खेल रुका, लेकिन फैंस के लिए राहत की बात ये रही कि मौसम साफ हुआ और मैच शुरू हो गया। DRS के नियम के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला। मैच के दौरान धोनी कुछ खास परफोर्म नहीं कर पाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार चैंपियन बना दिया। मैंच के बाद धोनी ने कहा कि ‘अगर मैं अपने रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं तो यह बहुत आसान होगा, लेकिन मैं अगले नौ महीनों तक और ट्रेनिंग करूंगा और अपने फैंस को अपनी तरफ से गिफ्ट देते हुए अगले सीजन में भी खेलने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी आंखें भर आई हैं। मुझे थोड़ा वक्त चाहिए। मैंने महसूस किया है कि मेरे फैंस मुझसे वैसे ही प्यार करते हैं जैसा मैं हूं। शायद इसलिए, क्योंकि मैं अपने आप को कुछ और दिखाने की कोशिश नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *