महज 15 साल के सफर में ही इंडियन प्रीमियर लीग ना सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में बल्कि खेलों के क्षेत्रों में एक बड़ी लीग बनकर उभरी है। आईपीएल के अगले पांच साल की मीडिया राइट्स की नीलामी ने नए रिकार्ड कायम किए हैं। नीलामी प्रक्रिया के दूसरे दिन वायाकॉम 18 और सोनी ने स्टार इंडिया और जी ग्रुप को पछाड़कर बाजी मर ली है। इसके साथ ही बीसीसीआई को अब आईपीएल के राइट्स की नीलामी से एक मैच में 104 करोड़ रुपये की कमाई होना तय है।
बोली प्रक्रिया दूसरे दिन मीडिया अधिकारों की कीमत 46,000 करोड़ रूपये तय की गई है। यह किसी भी खेल में वैश्विक अधिकारों के हिसाब से सबसे बड़ी राशि हो सकती है। बीसीसीआई ने कहा है कि ”पिछले पांच साल के चक्र में प्रत्येक मैच के संयुक्त रूप से 54.5 करोड़ रूपये की कीमत को देखते हुए यह राशि अभी तक 100 करोड़ रूपये (105 करोड़ रूप से अधिक) को पार कर चुकी है। यह अविश्वसनीय है। उधर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ”मैंने क्रिकेट को आगे बढ़ते हुए देखा है। हमने अपनी शुरुआत में कुछ हजार रुपये कमाए लेकिन अब खिलाड़ियों में करोड़ों कमाने की क्षमता है। फैंस के दम पर ही बीसीसीआई चल रहा है।