Monday, September 16, 2024
Homeविशेषगृहमंत्री से मुलाकात के बाद पहलवानों की जुबानी... नौकरी-सत्याग्रह दोनों करेंगे  

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद पहलवानों की जुबानी… नौकरी-सत्याग्रह दोनों करेंगे  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गए हैं| ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने गृहमंत्री से मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि वो अब नौकरी भी करेंगे और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक सत्याग्रह भी जारी रहेगा|

दोनों पहलवान भारतीय रेलवे में ओसीडी (खेल) के पद पर नियुक्त हैं| साक्षी मलिक ने सोमवार को कहा कि हमने गृह मंत्री से भेंट की है| यह एक सामान्य बातचीत थी! हमारी केवल एक ही मांग है बृजभूषण की गिरफ्तारी! उन्होंने साफ किया कि वे विरोध से पीछे नहीं हट रहे हैं|

साक्षी मलिक ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में ओएसडी के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है.” वहीं बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया, “आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं. ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी|”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments