Latest news :

भारत उत्थान न्यास ने मनाया होली मिलन

भारत उत्थान न्यास अवध क्षेत्र का होली मिलन समारोह दयाल रेजिडेंसी चिनहट लखनऊ में आयोजित किया गया| इस मौके पर समारोह के मुख्य वक्ता केन्द्रीय अध्यक्ष सुजीत कुंतल ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज को एकजुट करने के लिए इस तरीके के सांस्कृतिक व मिलन समारोह होना बहुत आवश्यक इससे हम एक दूसरे से परिचित होने के साथ-साथ एक दूसरे की विशेषताओं और अनुभवों से लाभान्वित होते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी को अपनी शुभकामनाएं इस अवसर पर प्रदान की। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और अवध क्षेत्र की संरक्षक अलका रानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि लखनऊ महानगर में निरंतर इस तरीके की बैठकों का परिणाम है कि यहां अब न्यास को लोग जानने लगे हैं और स्वयं आगे बढ़ कर न्यास से  लोग जुड़ रहे हैं। बालिका सेन गुप्ता और आर्यावर्ती सरोज ‘आर्या’ ने कविता और होली गीत प्रस्तुत किए जिस पर सभी सदस्यों ने फूलों की आपस में खेली और आनन्द लिया। कार्यक्रम की संयोजक और अवध क्षेत्र अध्यक्ष श्रीमती मंजुला गुप्ता ने कार्यक्रम संचालन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती शशि सिंह, लखनऊ महानगर की अध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वरी अवस्थी,  पी० सी० गुप्ता,  आशा जी, सनातनी श्रीवास्तव, डॉ. लिली सिंह, सुषमा सिंह, श्रीमति दुर्गेश, वर्षा चौधरी, आलोश्री अतुल्या, आर्य श्रेष्ठ देवव्रत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *