उत्तर प्रदेश में शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की कवायद शुरू हो गई है| योगी सरकार के इस कदम से स्कूल कालेज से लेकर मदरसों तक शिक्षक की भर्ती आयोग के जरिये ही होगी | शिक्षा सेवा चयन आयोग ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की परीक्षा का आयोजन भी कराएगा|
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 के संबंध में शिक्षा विभाग की बैठक में हाल ही ये फैसला लिया गया| सरकार के इस फैसले से शिक्षा भर्तियों की परीक्षाओं में हो रही धांधली और अनियमितता पर लगाम लगाईं जा सकेगी| गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती के परिक्षा में पूर्व की सरकारों में कई अनियमितता उजागर हुई थीं| अब परीक्षाओं और शिक्षक के चयन में पारदर्शिता प्रक्रिया अपनाना आयोग का दायित्व होगा|