देवेंद्र के कहने पर ही एकनाथ बनाए गए सीएम
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि उन्होंने ही मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव बीजेपी नेतृत्व के सामने रखा था। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने उपमुख्यमंत्री का पद पार्टी के शीर्ष नेताओं के कहने पर स्वीकारा।
उन्होंने कहा कि बिलकुल तय हुआ था कि मैं सरकार के बाहर रहकर काम करूंगा। फिर मेरे घर जाने के बाद जेपी नड्डा, अमित शाह का फोन आया और कहा कि बाहर रहकर सरकार नहीं चलती। मैंने प्रधानमंत्री से बात की। फिर जेपी नड्डा ने मीडिया के सामने आकर कहा कि देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री पद पर बैठेंगे। अगर मुझे घर जाने को भी कहते तो भी मैं खुशी खुशी घर जाता। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का हमेशा आदर है।
