Latest news :

सीएसजेएम विश्वविद्यालय कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पांडेय भाजपा में शामिल  

कानपुर साउथ के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ल ने अंगवस्त्र और विकास पुस्तिका भेंट की

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी के ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत‘‘ अभियान में महासंपर्क तेज कर दिया गया है| इसी पहल में कानपुर साउथ के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ल ने समाजसेवी व सीएसजेएम विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पांडेय को सम्मानित किया| श्री शुक्ला ने काकोरी, निवासी छावनी मण्डल श्री पाण्डेय को अंग वस्त्र समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की पुस्तिका भेंट की| उन्होंने बताया कि भाजपा विकास के 9 वर्ष पूर्ण होने पर मेरा बूथ सबसे मजबूत का संपर्क से समर्थन तक अभियान शुरू किया गया है| इस अभियान में प्रत्येक नागरिक को जोड़कर सरकार के विकास कार्यों से रू-ब- रू कराया जा रहा है| ऐसे में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हरिश्चंद पाण्डेय के पौत्र व समाजसेवी लक्ष्मीचन्द्र पाण्डेय के सुपुत्र मनोज पाण्डेय के पार्टी में आने से जनता की आवाज और भी बुलंद होगी|

गौरतलब है  ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत‘‘ अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मंगलवार को भोपाल में किया था । इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश भर के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद भी किया। प्रदेश में सभी संगठनात्मक मंडलों, शक्तिकेन्द्रों और बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी राजधानी लखनऊ के उत्तर मंडल-3 में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे । जबकि प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने लखनऊ की पूर्वी विधानसभा के मध्य मण्डल-4 में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ओजस्वी सम्बोधन को सुना था। वहीँ बुधवार को लखनऊ और कानपुर समेत प्रदेश भर में महा संपर्क अभियान जारी रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *