Tuesday, January 28, 2025
Homeस्पोर्ट्सक्रिकेट12 साल बाद ख़त्म होगा भारत का वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार!!

12 साल बाद ख़त्म होगा भारत का वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार!!

वर्ल्ड कप के शेड्यूल ल इन्तजार कर रहे हैं क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुखद खबर है| अक्टूबर से 45 दिनों तक भारत में विश्व कप की धूम रहेगी| आईसीसी और बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है| जिसके अनुसार कुल 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा| प्रत्येक टीम को शेष 9 टीमों का सामना करना पड़ेगा| वहीँ मेजवान भारत के 12 वर्षों के बाद एकबार फिर विश्वकप जीतने का मौका होगा|  

भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपना पहला मैच खेलेगी| वहीं 11 नवंबर को बेंगलुरु में उसका आखिरी मैच होगा|  इन 9 मैचों के लिए ही टीम इंडिया को कुल 8400 किलोमीटर तक का सफर तय करना होगा| वनडे वर्ल्ड कप में भारत अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान से 11 अक्टूबर को खेलेगा. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा| टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से खेलना है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 15 अक्टूबर को खेला जाएगा| साल 2020 में नए सिरे से बनकर तैयार हुए दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीम पहली बार एक-दूसरे से भिड़ती दिखेंगी|  भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक 18 वनडे खेले हैं, जिसमें 10 जीते और 8 हारे हैं| भारत अपना एक मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी| यह मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments