हाई एलर्ट पर यूपी, सीएम खुद कर हालात की मानिटरिंग
लखनऊ : प्रयागराज में मेडिकल के दौरान माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या से पूरे प्रदेश में हडकंप है| पुलिस ने मौके पर दबोचे गए हत्यारोपी बाँदा के लवलेश तिवारी, हमीरपुर में अरुण वर्मा और कासगंज के सनी से पूछताछ की है| 302 और 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है| उधर…
