शादी में तेंदुआ ने डाला खलल, दूल्हा- दुल्हन ने छिपकर जान बचाई
– बुद्धेश्वर के निकट एमएम लान में मचा हड़कंप – दूसरी मंजिल से कूदा कैमरामैन, अस्पताल में भर्ती लखनऊ : पारा के एक शादी लान में बुधवार रात तेंदुआ घुस आया। लोगों में हड़कंप मच गया। तेंदुए के हमले में सिपाही घायल हो गया, जबकि कैमरामैन डरकर छत से कूद गया। उसे अस्पताल में भर्ती…

