Thursday, November 21, 2024
Homeराजनीतिनए संसद भवन का उद्घाटन ...विपक्ष के विरोध के बीच मोदी सरकार...

नए संसद भवन का उद्घाटन …विपक्ष के विरोध के बीच मोदी सरकार को बहन मायावती का समर्थन

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार के लिए विपक्ष के बहिष्कार के एलान के बीच सुकून भरी खबर आ रही है| 28 मई को दिल्ली में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का समर्थन मिल गया है|

नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है। विपक्ष की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों हों। हालांकि इस बीच विपक्षी एकता में दरार आती दिख रही है। दरअसल बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने तीन ट्वीट कर इस तरह के विरोध को गलत बताया है।

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि जिसने संसद का बनाया, उसे उद्घाटन का भी हक है। ऐसे में इस कार्यक्रम विरोध करना अनुचित है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बसपा स्वागत करती है।

क्या लिखा मायावती ने

अपने पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा, “केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।”

वहीं दूसरे ट्वीट में बसपा प्रमुख ने लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments