Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षाआयुर्वेद विद्या समारम्भ एवं शिष्योपनयन संस्कार संपन्न

आयुर्वेद विद्या समारम्भ एवं शिष्योपनयन संस्कार संपन्न

आर जी एस आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं रिसर्च सेंटर निकट इटौंजा टोल प्लाजा सीतापुर रोड लखनऊ के प्रांगण में भगवान धन्वंतरी के पूजन के साथ – साथ वैदिक मंत्रोचार के द्वारा शिष्योपनयन संस्कार कर आयुर्वेद विद्या का समारम्भ किया गया। प्रो.(डॉ ) ध्रुव मिश्र द्वारा बी. ए. एम.एस. बैच 2022–23 में प्रवेशित बच्चों को अग्नि को साक्षी मान कर सदैव जन कल्याण के लिए कार्य करने हेतु चरक शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व आर जी मेमोरियल ट्रस्ट के सेकेरेट्री सावन शुक्ल द्वारा बच्चों के अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की गई। विशिष्ट अतिथि व आर जी मेमोरियल ट्रस्ट के जनरल सेकेरेट्री अनुकृति शुक्ला ने विधार्थियों आर जी एस परिवार में अभिनंदन करके श्रेष्ठ चिकित्सक बनने की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. (डॉ ) ध्रुव मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए सत्य निष्ठ भाव से सतपथ पर चलते हुए अपने कार्यों का संपादन कर कर्मयोगी बनने की प्रेरणा प्रदान की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर जी एस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के चेयर मैन पवन शुक्ल , चेयर पर्सन अनुपम शुक्ल, विशिष्ट अतिथि व आर जी मेमोरियल ट्रस्ट की जनरल सेकेरेट्री अनुकृति शुक्ला, विशिष्ट अतिथि व आर जी मेमोरियल ट्रस्ट के सेकेरेट्री सावन शुक्ल एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष व प्राचार्य प्रो. (डॉ ) ध्रुव मिश्र सहित अन्य गणमान्य चिकित्सक एवं अतिथि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments