Monday, September 16, 2024
Homeआर्थिकयुगधारा फाउंडेशन के समारोह में देशभर के 51 साहित्यकार सम्मानित

युगधारा फाउंडेशन के समारोह में देशभर के 51 साहित्यकार सम्मानित

युगधारा फाउंडेशन लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा नैमिष में आयोजित साहित्यिक और धार्मिक अनुष्ठान अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया , जिसमें विचार संगोष्ठी पुस्तकों का विमोचन , कवि गोष्ठी, नैमिष की पुण्य धरा पर सत्य नारायण व्रत कथा का पुण्य प्रसाद एवं साहित्यकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक आर जी एस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज प्रो (डॉ ) ध्रुव मिश्र, अध्यक्ष डॉ अमिता दुबे प्रधान संपादक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान , विशिष्ट अतिथि डॉ राजकुमार मिश्र वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, कालीपीठ पीठाधीश्वर गोपाल शास्त्री समेत भारत वर्ष के विविध प्रांतों से आए लगभग 51 विद्वत साहित्यकार उपस्थित रहे जिनमें डॉ प्रेमलता त्रिपाठी, सुशील खरे, विनोद दुबे, राज कुमार यादव, डॉ चंद्रिका प्रसाद मिश्र, संजय दिवेडी, डॉ अनिल जैन , नूतन जैन, झंकार नाथ शुक्ल, रजनीश , राम स्वरूप साहू, रामचंद्र सहस्रबुद्धे, अजीत जैन, मनीष शुक्ल, विनीत मिश्रा , बबलू गुप्ता, आशुतोष पांडेय, आकाश अवस्थी उपाध्यक्ष युगधारा फाउंडेशन, सौम्या मिश्रा महासचिव युगधारा फाउंडेशन, संरक्षक रामकृष्ण सहस्रबुद्धे, संयोजक आदित्य दिवेदी, प्रणव मिश्रा आदि उपस्थित रहे। साहित्यकारों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि प्रो ध्रुव मिश्र ने कर्मयोगी बनने की प्रेरणा दी। सम्मान समारोह का संचालन डॉ चंद्रिका प्रसाद मिश्र, एवं आभार सौम्या मिश्रा ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments