Sunday, November 16, 2025
Homeमत सम्मतविद्योत्तमा फाउंडेशन ने अनाथालय में मनाया बाल दिवस

विद्योत्तमा फाउंडेशन ने अनाथालय में मनाया बाल दिवस

लखनऊ : विद्योत्तमा फाउंडेशन नाशिक की लखनऊ शाखा एक द्वारा एक बाल अनाथालय में बालदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 45 बच्चों को संस्था की तरफ से दोपहर का भोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने  कविताएं सुनाकर मन मोह लिया। ये सभी बच्चे स्लम एरिया के हैं जिन्हें यहां प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर स्कूल भेजा जाता है।

सभी बच्चे ऊर्जा से भरपूर तथा आत्मविश्वास से भरे हुए थे। अलका प्रमोद जी ने बाल साहित्य की पुस्तके भेंट की तथा पायल लक्ष्मी सोनी ने सभी बच्चों को स्केच पेन प्रदान किए। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध मिश्रा ने बताया कि देश भर में इस प्रकार के साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं|

कार्यक्रम में लखनऊ शाखा की अध्यक्ष अलका प्रमोद , उपाध्यक्ष करुणा पांडे , सामाजिक सचिव योगेश सिंह, सदस्य पायल लक्ष्मी सोनी, रश्मि शील तथा राष्ट्रीय समन्वयक रागिनी बाजपेई एवं के के बाजपेई जी, सदस्य आशा मिश्रा, काजल शुक्ला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक सचिव श्री योगेश सिंह जी का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments