लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के समिति कक्ष में आज विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री सतीश महाना ने विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठकों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्राक्कलन समिति, महिला एवं बाल विकास संबंधी समिति, आश्वासन समिति, प्रतिनिहित विधायन समिति तथा संसदीय अनुश्रवण समिति की बैठकें आयोजित हुईं।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि जनता ने सेवा करने का अवसर दिया है। प्रत्येक सदस्य, चाहे पक्ष का हो या विपक्ष का, जनता के प्रति जवाबदेह है। जो अधिकार हमें दिए गए हैं, उनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। अधिकारियों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन जवाबदेही जनप्रतिनिधियों की ही होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी दल से हों, लक्ष्य सबका एक होना चाहिए — जनसेवा और जनता के विश्वास की रक्षा। उन्होंने आगे कहा कि समितियां विधायिका का अभिन्न हिस्सा हैं, जो कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करती हैं। ये समितियां विधायिका की शक्ति का प्रतीक हैं और लोकतंत्र के सुचारू संचालन में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधानसभा समितियां मिनी विधानसभा की तरह कार्य करती हैं और सरकार की विश्वसनीयता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी संविधान से बंधे हुए हैं, विधायिका का सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। जो जितने बड़े पद पर होता है, उसे उतनी ही आलोचना सहने की क्षमता रखनी चाहिए। समय के साथ विधायिका की कई शक्तियां कार्यपालिका को हस्तांतरित हो गई हैं, इसलिए अब जरूरत है कि हम अपने अधिकारों और दायित्वों को फिर से सशक्त करें।
प्राक्कलन समिति के सभापति श्री मुकेश चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष जी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विधानसभा के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने सभी को सम्मान दिया है और सदन की गरिमा को बढ़ाया है। न जाने कितने अध्यक्ष आए, लेकिन महाना जी जैसा कोई नहीं।
महिला एवं बाल विकास संबंधी समिति की सभापति श्रीमती कृष्णा पासवान ने कहा कि जब से अध्यक्ष बने हैं, सभी सदस्यों का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने अध्यक्ष महाना का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
आश्वासन समिति के सभापति श्री राजपाल बालियान ने कहा कि अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन से समिति अपने कार्यों का कुशल संचालन कर पा रही है।
प्रतिनिहित विधान समिति के सभापति श्री राजीव सिंह बब्बू भैया ने कहा कि अध्यक्ष जी के दिशा-निर्देशन से उन्हें हमेशा प्रेरणा मिलती रही है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना के सभापतित्व में अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्य श्री अभय सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यप्रणाली में आज भी जनता के विश्वास और जवाबदेही का आभास होता है।
 
                                    