Thursday, August 21, 2025
Homeआर्थिकदिव्यांग प्रतिभाओं के लिए ब्रेकिंग बैरियर्स फ़ेलोशिप

दिव्यांग प्रतिभाओं के लिए ब्रेकिंग बैरियर्स फ़ेलोशिप

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, निपमैन फाउंडेशन एवं वाईएलएसी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने निपमैन फाउंडेशन और यंग लीडर्स फॉर एक्टिव सिटिजनशिप (वाईएलएसी )  के साथ एक समझौता ज्ञापन  पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के अंतर्गत “ब्रेकिंग बैरियर्स फ़ेलोशिप” की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से योग्य युवा पेशेवरों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा ताकि नीतिगत सहयोग, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सुदृढ़ किया जा सके तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सके।

इस समझौता ज्ञापन पर श्री आशीष ठाकरे, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग; श्री निपुण मल्होत्रा, संस्थापक, निपमैन फाउंडेशन; एवं श्री रोहित कुमार, सह-संस्थापक, वाईएलएसी ने हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल एवं अतिरिक्त सचिव सुश्री मनमीत कौर नंदा भी उपस्थित रहे।

फ़ेलोशिप के प्रमुख उद्देश्य:

· दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की कार्यक्षमता को विशेषज्ञ पेशेवर सहयोग से बढ़ाना

· फ़ेलोज़ को मार्गदर्शन, सरकारी अनुभव और नेतृत्व क्षमता प्रदान करना

· नीतिनिर्माण प्रक्रिया में नई दृष्टि और नवाचार को बढ़ावा देना

यह साझेदारी एक वर्ष के लिए मान्य रहेगी, जिसे आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमें पारदर्शिता, मेरिट-आधारित चयन, तिमाही रिपोर्टिंग और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस फ़ेलोशिप के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं इसके साझेदार संगठन युवाओं को नेतृत्व के अवसर प्रदान करने और दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं समावेशी शासन को आगे बढ़ाने के अपने संकल्प को पुनः पुष्ट करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments