Thursday, November 21, 2024
Homeमत सम्मतबिंदास बोलराजा भैया से तलाक में भानवी सिंह ने अर्ज़ी दाखिल कर की...

राजा भैया से तलाक में भानवी सिंह ने अर्ज़ी दाखिल कर की मध्यस्थता की मांग

प्रतापगढ़ की कुंडा तहसील के विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच तलाक मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज अपनी ओर से जवाब दाखिल किया है। कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख देते हुए सुनवाई के लिए 17 अक्टूबर का दिन मुकर्रर किया है। भानवी कुमारी सिंह ने अर्ज़ी दाखिल कर तलाक के मामले को मध्यस्थता के लिए मांग किया है। इसके पहले जनसत्ता दल प्रमुख राजा भैया ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी दखिल की थी।

इसके पहले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 23 मई को अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। भानवी तब अपना जवाब नहीं दे पाईं थीं। कोर्ट ने भानवी सिंह को जवाब दाखिल करने के लिए आगे का समय दिया था। अब कोर्ट इस मामले में 17 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।

बता दें कि राजा भैया ने नवंबर 2022 में अपनी पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ मानसिक क्रूरता के आधार पर तलाक की याचिका दायर की थी। इसके अलावा राजा भैया का दावा है कि उनकी पत्नी ने उनके साथ रहने से भी साफ मना कर दिया है। इसके पहले राजा भैया की उनके मौसेरे भाई गोपाल जी से करीबी की वजह से पति-पत्नी के संबंधों में खटास आई थी और राजा भैया ने भाई का पक्ष लेते हुए पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी डाल दी थी। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली में राजा भैया के मौसेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। दिल्ली के जोर बाग थाने में भानवी सिंह ने ये शिकायत दर्ज करवाई थी। अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश विधान परिषद में MLC हैं। भानवी सिंह ने उनके खिलाफ IPC की धारा 467, 468, 420,  471, 109 और 120बी के तहत मामला दर्ज करवाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments