Saturday, November 23, 2024
Homeकानूनदेश भर के उच्च न्यायालयों में जस्टिस क्लॉक्स की कवायद  

देश भर के उच्च न्यायालयों में जस्टिस क्लॉक्स की कवायद  

देश के उच्च न्यायालयों के परिसरों में जस्टिस क्लॉक्स के रूप में प्रचलित डिजिटल संकेतक प्रणाली (इलेक्ट्रॉनिक साइनेज सिस्टम) लगाई जा रही है। इस पहल से लोगों को अदालतों से  संबंधित प्रमुख मापदंडों की सूचना मिलेगी और न्‍याय प्रणाली के महत्‍वपूर्ण आंकड़ों के प्रदर्शन से जागरूकता आएगी।

हाल के समय में राज्य की अदालतों में भी ई-सुविधा का दायरा बढ़ा है, जिसमें ई-कोर्ट फीस समेत अन्य सेवाएं ऑनलाइन डिजिटाइजेशन से उपलब्ध हैं। इसके चलते जस्टिस डिलीवरी सिस्टम और आसान बना है। इसी पहल के तहत जस्टिस क्लॉक्स को लगाया जा रहा है जिससे जस्टिस डिलीवरी सिस्टम के अनुभव को और बेहतर किया जा सके| गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट में भारत के पहले डिजीटल जस्टिस क्लॉक  स्थापित किया गया था। जस्टिस क्लॉक से मतलब उच्च न्यायालय और राज्य के अन्य अदालतों के परिसरों ( premises) के भीतर एक आउटडोर डिस्प्ले एलइडी वॉल लगाने से है जिसमें लंबित मामलों के निपटान की जानकारी लगातार दर्शाई जाती रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments