Friday, November 22, 2024
Homeफिल्मउत्पल दत्त : रंगमंच का विद्रोही अदाकार

उत्पल दत्त : रंगमंच का विद्रोही अदाकार

लेखक : दिलीप कुमार

आज अधिकांश सिनेमाई प्रशंसको को उत्पल दत्त याद  नहीं होंगे. अधिकांश लोग तो उन्हें कॉमिक टाइमिंग के लिए ही जानते हैं. उत्पल केवल एक अदाकार नहीं थे, वो एक क्रांतिक रंगकर्मी भी थे. उत्पल विविधतापूर्ण अभिनय के लिए याद आते हैं. ऋषिकेश मुखर्जी की कॉमिक कालजयी फिल्म गोलमाल में उनकी हास्य अदाकारी उनका रचनात्मक, स्मारक है. उत्पल अभिनेता के साथ ही , लेखक, निर्देशक नाटककार, के साथ – साथ वामपन्थ से खासे प्रभावित थे. गोलमाल’, ‘चुपके चुपके’, ‘रंग बिरंगी’, ‘शौकीन’ और ‘अंगूर’ जैसी फ़िल्मों में जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग का प्रदर्शन किया. बहुमुखी प्रतिभा के धनी उत्पल दत्त कॉमेडी, संजीदा फ़िल्मों के साथ ही विलेन भी बने. एक इंक़लाबी रंगकर्मी के तौर पर वे उनसे शायद ही आज के दर्शक वाकिफ़ हों. जबकि एक दौर था, जब उत्पल दत्त ने अपने क्रांतिकारी रंगकर्म से सरकारों तक को हिला दिया था. अपनी क्रांतिकारी सरगर्मियों की वजह से वे आजा़द हिंदुस्तान में दो बार जे़ल भी गए. एक दौर था,जब वे देश की सबसे बड़ी थिएटर हस्तियों में से एक थे. आज़ादी के बाद उत्पल दत्त, भारतीय रंगमंच के अग्रदूतों में से एक थे. उन्होंने नाटककार, अभिनेता, थिएटर निर्देशक और थिएटर एक्टिविस्ट की भूमिका एक साथ निभाई. 1970 में प्रतिबंध के बावजूद भी उनके तीन नाटकों- ‘दुश्वापनेर नगरी’, ‘एबार राजर पाला’ और ‘बेरिकेड’ के ‌लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ आया था.

उत्पल मार्क्सवादी विचारधारा के अनुयायी थे, उनके नाटक तत्कालीन सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी को अपने नाटकों से खूब आईना दिखाते थे. सत्ता चाहे जिस दौर में हो, सत्ता का स्वरुप एक जैसा ही होता है. सत्ता निरंकुश हो जाती है, अगर उत्पल दत्त जैसे कलाकार भी अपनी सृजनात्मक कला का उपयोग सरोकार में न करें!! लिहाजा उत्पल दत्त ने कांग्रेस की सत्ता को चुनौती देते हुए नाटक लिखे एवं मंचन किया. इस विद्रोही आचरण के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा. एक कलाकार को समाज सब कुछ देता है, वहीँ जब समाज की आवाज़ बनने का मौका आता है, तो कलाकार मुखर होने की बजाय मुकर जाते हैं. उत्पल दत्त ने सत्ता के दांत खट्टे कर दिए थे, कांग्रेस की सरकार जाने का सबसे बड़ा कारण उत्पल दत्त को गिरफ्तार करना ही था. वहीँ उत्पल दत्त जैसे महान अदाकार अपनी इस विद्रोही, सरोकार की इस प्रवृत्ति को लेकर कहते हैं

            ‘‘मैं तटस्थ नहीं पक्षधर हूं और मैं राजनीतिक संघर्ष में विश्वास करता हूं, सरोकार की आवाज़ बनना चाहता हूं, आम जनमानस के अधिकारों को लेकर चिंतित रहता हूं, आम तौर पर सत्ता को सही गलत के लिए न टोका गया तो सत्ता निरंकुश हो जाती है. अतः हम जैसे कलाकारों को समाज की आवाज़ को उठाते रहना चाहिए, फिर चाहे जेल जाना पड़े, या कोई भी मूल्य चुकाना पड़े. मैं जिस दिन मैं राजनीतिक संघर्ष में हिस्सा लेना बंद कर दूंगा, मैं एक कलाकार के रूप में भी मर जाऊंगा’.

उत्पल ने थिएटर, नुक्कड़ नाटक, पारंपरिक लोक नाटक और सिनेमा यानी प्रदर्शनकारी कलाओं के सभी माध्यमों में काम किया. भांति – भांति तरह की भूमिकाएं की . उनके लिखे और निर्देशित कई बांग्ला नाटकों ने खूब प्रभावित किया. ख़ास तौर पर उत्पल दत्त के नाटकों में ‘अंगार’, ‘कल्लोल’ और ‘बैरिकेड’ काफ़ी चर्चित रहे. देखा जाए तो उनका नाटक ‘बैरिकेड’ जर्मनी के नाजीवाद की तरफ इशारा करता है, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर यह उन घटनाओं की ओर इशारा करता है, जो देश को इमरजेंसी लगी . अपनी बात रखने का प्रभाव भी यही होता है, कि नाम भी न लिया जाए और सन्देशा भी पहुंच जाए. ज़ाहिर है कि इस नाटक ने अपने दौर में विवादों के बावजूद खूब लोकप्रियता हासिल की.

29 मार्च, 1929 को जन्मे उत्पल दत्त के रचनात्मक जीवन की शुरुआत 1940 में हुई. उत्पल अँग्रेजी थिएटर से जुड़कर अभिनय की शुरूआत की. शेक्सपियर साहित्य से उत्पल जी का बेहद लगाव था. इस दौरान उन्होंने थिएटर कंपनी के साथ भारत और पाकिस्तान में कई नाटक मंचित किए. नाटक ‘ओथेलो’ से उन्हें काफ़ी वाहवाही मिली थी. बाद में उत्पल दत्त का रुझान अंग्रेज़ी से बंगाली नाटक की ओर गया. 1950 के बाद उन्होंने एक प्रोडक्‍शन कंपनी जॉइन कर ली, जिससे उनका बंगाली फ़िल्मों से कैरियर शुरू हो गया. बंगाली फ़िल्मों के साथ उनका थिएटर से प्रेम भी जारी रहा. इस दौरान उन्होंने कई नाटकों को निर्देशन ही नहीं बल्कि लेखन कार्य भी किया. बंगाली राजनीति पर लिखे उनके नाटकों ने कई बार विवाद को भी जन्म दिया. 1950 में मशहूर फ़िल्मकार मधु बोस ने उन्हें अपनी फ़िल्म ‘माइकल मधुसुधन’ में लीड रोल दिया, जिसे समीक्षात्मक रूप से खूब सफलता मिली. इसके बाद उत्पल ने महान फ़िल्मकार सत्यजीत रे की फ़िल्मों में भी काम किया. हिन्दी सिनेमा में उत्पल महान् हास्य अभिनेता के रूप में जाने जाते थे. हालांकि उन्होंने बहुत कम फ़िल्मों में काम किया. ‘गुड्डी’, ‘गोलमाल’, ‘नरम-गरम’, ‘रंग बिरंगी’ और ‘शौकीन आदि उनकी सिग्नेचर, कालजयी फ़िल्में हैं. सत्यजीत रे कहते थे-  “मुझे फ़िल्मों के अधिकांश नायक प्रभावित नहीं कर पाते क्योंकि मैं ज्यादातर अभिनय पसन्द करता हूँ, स्टारडम नहीं! ऐसे कुछ अदाकारो में मुझे उत्पल की अदाकारी बहुत पसन्द है. खासकर कॉमिक टाइमिंग के लिहाज से उत्पल बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली हैं, क्योंकि कॉमिक ऐक्टिंग सबसे कठिन होती है, कई बार ऐक्टर करता है, तो नहीं कर पाता, लेकिन उत्पल ने कभी भी ऐक्टिंग नहीं की, जो भी किया सब नेचुरल था. उत्पल जैसे अदाकार बहुत बिरले होते हैं’.

उत्पल हिन्दी सिनेमा में  नाम बनाने से पहले बंगाली थिएटर, एवं बंगाली सिनेमा मे जाने – माने अदाकार, रंगकर्मी थे. उन्होंने हिन्दी फ़िल्मों में अधिकांश कॉमेडी फ़िल्में ही की थी. अमिताभ बच्चन की डेब्यू फ़िल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ में उत्पल भी एक हिन्दुस्तानी थे. उत्पल उस दौर में अपने चरम पर थे, अपनी अभिनय क्षमता का परिचय देते हुए उत्पल ही मुख्य भूमिका में थे. अमिताभ बच्चन समेत अन्य सभी कलाकार सहायक भूमिकाएँ निभा रहे थे, आभास होता है. उसी तरह से सत्तर के दशक में भारतीय समांतर सिनेमा की नींव जिन फ़िल्मों से रखी गई थी, उन प्रमुख कृतियों में ‘भुवन शोम’ भी थी. उसके नायक भी उत्पल दत्त थे. इस फ़िल्म के अभिनय के लिए उत्पल को वर्ष 1970 में श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.  हिन्दी सिनेमा में उनको भरपूर प्रतिष्ठा और काम ऋषिकेश मुखर्जी की ‘गोलमाल’ से मिली, जो न आर्ट फ़िल्म बनाते थे. उत्पल दत्त ने अपना प्रमुख काम सत्यजीत रे, ऋषिकेश मुखर्जी, आदि महान फ़िल्मकारों के साथ किया.

एक ऐसे प्रभावशाली अदाकार उत्पल दत्त , जिन्होंने हिन्दी और बांग्ला फ़िल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ी. एक अभिनेता के रूप में उत्पल दत्त ने लगभग हर किरदार को निभाया. हिन्दी पर्दे पर कभी पिता तो कभी चाचा, कहीं डॉक्टर तो कहीं सेठ, कभी विलेन फिर भी अधिकांश सकारात्मक रोल किए. उत्पल  को दर्शक किसी भी रूप में नहीं भूल सकेंगे. फ़िल्म ‘गोलमाल’ में ऋषिकेश मुखर्जी ने उत्पल की संजीदा शख्सियत के बरअक्स ‘भवानीशंकर’ के एक ऐसे व्यक्ति भूमिका दी, जिन्हें मूछों से अधिक लगाव था, जो बहुत रूढ़िवादी था. फिल्म में सामान्य चहरे के धनी अमोल पालेकर से लेकर दीना पाठक, देवन वर्मा, जैसे अदाकार भी अपनी छोटी – छोटी भूमिकाओं से फ़िल्मों को अमरत्व प्रदान करते थे. उस फिल्म के सभी अदाकारों का हास्य अभिनय आज भी एक सिलेबस है . उत्पल गंभीर रहकर भी इतना हंसा गए थे कि उस वर्ष ‘बेस्ट कमेडियन’ का फ़िल्मफ़ेयर एवार्ड उन्हें मिला था. फ़िल्म ‘गोलमाल’ में उत्पल जिस अंदाज़ से ‘अच्छाआ….’ बोलते थे, वो उनका अंदाज़ खूब लोकप्रिय हुआ था. हिन्दी फ़िल्मों में फिर तो उनको हल्की  भूमिकाएँ मिलतीं गईं. तब ये कौन सोच सकता था कि बंगाली और हिन्दी मनोरंजन जगत के इस दिग्गज अभिनेता ने अपना रंगमंच कैरियर की शुरुआत अंग्रेज़ी में शेक्सपियर के ड्रामों से की. उत्पल ने ‘ओथेलो’ में अदाकारी के साथ-साथ उन्होंने शेक्सपियर के एक और नाटक ‘रिचर्ड तृतीय’ में राजा का किरदार किया. इस रोल की उनकी दमदार अदाकारी को देखकर, जेनिफिर केंडेल के पिता केंडेल दम्पत्ति जिऑफ्रे केंडल और लौरा केंडल ने उन्हें अपने थियेटर ग्रुप ‘शेक्सपियराना थियेटर कंपनी’ में शामिल होने का ऑफर दिया. यह उनकी जिंदगी का टर्निग पॉइंट था. शेक्सपियर के नाटकों पर उत्पल की तो रुचि थी ही, साथ ही उन्होंने बंगाली थिएटर के जरिए सामाजिक असमानता, भूख, प्यास, हिंसा, नागरिक अधिकारों, के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक करने, लिखने लगे. हर दौर में सत्ता का स्वरूप निरंकुश ही होता है, आज के दौर में नाटककार, फ़िल्मकार सरकार की चाटुकारिता करते हैं, तो देखकर लगता है कि उत्पल  कितने महान, कलाकार इंसान रहे हैं. जिन्होंने अपनी कला के जरिए मदमस्त होती सत्ता को ललकारा. बहुत से लोग पैसा कमा लेते हैं, बहुत से लोग, सम्मान, कमाते हैं, और अपने – अपने योगदान के लिए याद किए जाते हैं. उत्पल (इप्टा) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं.(इप्टा) से जुड़ने के बाद उत्पल दत्त ने जो भी नाटक किए, उनमें एक सियासी उबाल ज़रूर हुआ. जनता को जागरूक करने के इरादे से ही इन नाटकों का मंचन किया. इन्हें राजनीतिक नाटक कहें, तो ग़लत नहीं होगा. देश में जब इमरजेंसी लगी, तो उत्पल  ने इसका रचनात्मक विरोध किया. उत्पल एक सजग बुद्धिजीवी इंसान थे, समाज की अहम समस्याओं पर उनकी नज़र रहती थी. हमेशा अपनी रचनात्मकता से वो सवाल उठाते थे. उत्पल राजनीतिक षड्यंत्रों को खूब समझते थे. उत्पल ने एक बार कहा था – “भारत का पूंजीपति, जो अज्ञानता, अंधविश्वास में डूबा हुआ है, अपने फायदे के लिए ख़तरा देखता है, तो वहशी बन जाता है, और पड़ोसी देशों के साथ युद्ध करना, एक तरह से उसकी सालाना तिकड़म है, जिसका सहारा लेकर काल्पनिक दुश्मनों के ख़िलाफ़ पूरे समाज एवं जनता का ध्यान मोड़ा जाता है और अवाम के बीच हिंसक कट्टरता को जगाया जाता है. इस सब को समझने के लिए यहां बहुत जागरुकता की आवश्यकता है’. मेरे लिए उत्पल जैसे कलाकार ही प्रमुख हैं, जो समाज की आवाज़ बने. 19 अगस्त 1993 को उत्पल दत्त इस फानी दुनिया को रुख़सत कर गए. ऐसे कलाकार कभी मरते नहीं है, ऐसे क्रन्तिकारी कलाकार को मेरा सलाम….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments