Latest news :

भारत चीन सीमा : गलवान में क्रिकेट, मैराथन खेल कर मौसम बदल रही सेना

भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव अब नए मोड पर पहुँच चुका है| गलवान में कड़ाके की ठण्ड के बीच भारतीय सेना आइस स्किंग और क्रिकेट खेल रही है तो पैंगोंग लेक में माइनस से नीचे के तापमान में अपनी पहली हाफ मैराथन (21 किलोमीटर ट्रेल) सफलतापूर्वक आयोजिक करते इतिहास रच दिया है|

लद्दाख में  भारतीय सेना ने निगरानी बढ़ा दी है| चप्पे-चप्पे पर भारतीय सैनिक तैनात हैं और चीन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे हैं| गलवान घाटी के पास तैनात भारतीय सेना के फॉर्मेशन ने हाल के महीनों में घोड़ों और खच्चरों से सर्विलांस को काफी बढ़ा दिया है| केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने 13,862 फीट ऊंचे पैंगोंग लेक में माइनस से नीचे के तापमान में अपनी पहली हाफ मैराथन (21 किलोमीटर ट्रेल) सफलतापूर्वक आयोजिक करते इतिहास रच दिया है. इसे  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई झील हाफ मैराथन के रूप में दर्ज किया गया है. भारत और चीन की सीमा पर फैली 700 वर्ग किलोमीटर की पैंगोंग झील सर्दियों के दौरान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड करती है, जिससे खारे पानी की झील बर्फ से जम जाती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *