अभी कुछ समय पहले पूरी दुनियां ने श्रीलंका की संसद और राष्ट्रपति भवन में जनता का हुडदंग देखा था! नजारा अब एशिया से बहुत दूर दक्षिण अमरीका में दिख रहा है! इस महाद्वीप के सबसे विशाल देश ब्राजील में भारी हिंसा हुई! फिर पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर श्रीलंका जैसा नजर दिखाया! हिंसा और तोड़फोड़ में ब्राजील की पुलिस ने 400 लोगों को गिरफ्तार किया है!
गौरतलब है कि ब्राजील में चुनाव के बाद से ही राजनीतिक संकट बनी हुई है! ब्राजील में 30 अक्टूबर को हुए रि- इलेक्शन में लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने जीत दर्ज की! इसके बाद से ही पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया! पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने चुनाव का परिणाम मानने से इनकार कर दिया है. समर्थक तो छोड़िए खुद बोल्सोनारो अपनी हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं जिससे इस देश में हालात ख़राब हो गए हैं!