Latest news :

स्टारडम छोड़कर इस हिरोइन ने उठा ली किताब

कहते हैं पढाई करने की कोई आयु नहीं होती है! लेकिन नाम, दाम शोहरत और स्टारडम छोड़कर कोई हिरोइन पढाई का फैसला ले तो निश्चित रूप से लोगों का आश्चर्यचकित होना स्वाभाविक है! ये चौकाने वाला फैसला जानी मानी टीवी कलाकार रतन राजपूत ने लिया है! एक समय था जब रतन ने एक्टिंग में करियर संवारने का मन बनाया था। अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो टीवी सीरियल से वो घर- घर लोकप्रिय हो गई थीं! लेकिन लाकडाउन ने उनके दृष्टिकोण में काफी परिवर्तन हुआ है!

फिलहाल वह मायानगरी से दूर महाराष्ट्र के सूर्यमाल से रतन राजपूत अपनी पढ़ाई कर रही हैं। मगर एक बार फिर उन्होंने फैसला लिया है कि वह पढ़ाई पूरी करेंगे। रतन डॉक्टर लाजपत राय मेहरा वैलनेस सेंटर से रत्न न्यूरोथेरेपी की पढ़ाई कर रही हैं।

उनकी यही सरलता फैंस को खूब पसंद आती है। वह इन दिनों काम धाम से ब्रेक लेकर अपने गांव की जिंदगी जी रही हैं। सीरियल में बेशक वह नजर न आ रही हो लेकिन वह यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी लाइफ के हर किस्से को वह अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती हैं। ऐसे ही उन्होंने बताया कि आजकल वह कॉलेज वाली जिंदगी जी रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *